Raj Thackeray, Net Worth, Education, Father, Political Career

जानिए महाराष्ट्र के लोकिप्रय पॉलिटिशियन Raj thakre के बारे में

राज ठाकरे एक प्रख्यात भारतीय राजनीतिज्ञ और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएसएन) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। 14 जून 1968 को मुंबई में जन्मे, वे अपने साहसिक भाषणों, तीक्ष्ण राजनीतिक विचारों और मराठी पहचान के सशक्त समर्थन के लिए जाने जाते हैं। बालासाहेब ठाकरे के भतीजे ने 2006 में एमएसएन की स्थापना की और महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रभावशाली आवाज बने हुए हैं।

Raj Thackeray, Net Worth, Education, Father, Political Career
Raj Thackeray, Net Worth, Education, Father, Political Career

Raj Thackeray

Raj thakre की शिक्षा की शुरुआत बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल में हुई  यह स्कूल मध्य मुंबई के उपनगर दादर में स्थित था । इसके बाद उनकी आगे की पढ़ाई प्रसिद्ध कॉलेज सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्ट्स से किया । उन्होंने यह भी बताया था कि वो कॉलेज के टाइम पे वाल्ट डिज्नी स्टूडियो के साथ काम करना चाहते थे ।

Raj Thackeray, Net Worth, Education, Father, Political Career

Net Worth

Raj thakre ki कुल संपत्ति का सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है । अगर रिपोर्ट्स की माने तो Raj thakre की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक है इनके इनकम का स्त्रोत उनके राजनीति करियर को माना जा सकता है । इसके साथ ही उनके नाम पर मुंबई और महाराष्ट्र में कई संपत्तियां है और साथ ही रियल एस्टेट और म्यूचुअल फंड में निवेश भी इनके आय के स्त्रोत है इनके परिवार का प्रकाशन व्यवसाय ( प्रबोधन प्रशासन ) भी इनके आय का स्त्रोत है ।

Raj Thackeray, Net Worth, Education, Father, Political Career

Family

Raj thakre के परिवार की बात की जाय तो उनके पिता का नाम श्रीकांत केशव ठाकरे और माता का नाम कुंदा ठाकरे है Raj thakre का पूरा नाम Swararaj thakre है इनके पिता श्रीकांत ठाकरे शिवसेना प्रमुख बालसाहेब के छोटे भाई है और उनकी माता कुंदा ठाकरे बाल साहेब ठाकरे की पत्नी मिना ठाकरे की छोटी बहन है।

राज ठाकरे के पिता संगीतकार , कार्टूनिस्ट और शायरी में कुशल थे उन्होंने कुछ फिल्में भी बनाई थी । राज ठाकरे की पत्नी का नाम शर्मिला प्रसिद्ध अभिनेता , डायरेक्टर मोहन बाघ की बेटी है । राज ठाकरे के दो संतान है जिसमें पुत्र का नाम अमित ठाकरे और पुत्री का नाम उर्वशी ठाकरे है ।

Education

Raj thakre की शिक्षा की शुरुआत बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल में हुई  यह स्कूल मध्य मुंबई के उपनगर दादर में स्थित था । इसके बाद उनकी आगे की पढ़ाई प्रसिद्ध कॉलेज सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्ट्स से किया । उन्होंने यह भी बताया था कि वो कॉलेज के टाइम पे वाल्ट डिज्नी स्टूडियो के साथ काम करना चाहते थे ।

School Name बालमोहन विद्यामंदिर
College Name सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्ट्स
University Name ——————–
Professional Degree Studied at D.G. Ruparel College, Mumbai (did not complete graduation)
Raj Thackeray, Net Worth, Education, Father, Political Career

Political Career

Raj thakre की राजनीति करियर की बात की जाय तो यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं इनकी कहानी की शुरुआत होती है इनके कॉलेज समय से जब वो एक कुशल कार्टूनिस्ट थे 1980 के दौरान उन्होंने अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे के लिए साप्ताहिक पत्रिका ’ मार्मिक ’ के लिए कार्टून बनाना शुरू किया । उसके बाद 1988 में एक छात्र शाखा के अध्यक्ष के रूप में अपना राजनीत करियर शुरू किया ।

1990 के दौरान विधानसभा चुनावों में काफी लोकप्रिय हुए वो हमेशा अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे के परछाई और उनका उत्तराधिकारी माने जाते थे उसी दौरान लोगों के रोजगार के लिए उन्होंने शिव उद्योग सेना का गठन किया जिसके फंड के लिए उन्होंने माइकल जैक्सन को मुंबई आमंत्रित किया परन्तु जब शिव सेना की कमान उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को दे दी गई तब राज ठाकरे को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने 27 november 2005 को शिव सेना से इस्तीफा दे दिया उसके कुछ समय बाद उन्होंने 9 मार्च 2006 को ( MNS ) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया ।

Age

राज ठाकरे का जन्म 18 जून 1968 को महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था। वर्ष 2026 में उनकी आयु 57 वर्ष है।

Political Party

राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अध्यक्ष हैं, जो भारत के महाराष्ट्र राज्य की एक क्षेत्रीय पार्टी है। वे शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं।

Biography

राज ठाकरे एक भारतीय राजनीतिज्ञ और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संस्थापक-अध्यक्ष हैं। 14 जून 1968 को मुंबई में जन्मे राज ठाकरे अपने जोशीले भाषणों, तीक्ष्ण राजनीतिक विचारों और मराठी पहचान के सशक्त समर्थन के लिए जाने जाते हैं। बालासाहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने 2006 में एमएनएस की स्थापना करके राजनीति में अपना अलग मुकाम हासिल किया और महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली और मुखर नेताओं में से एक बन गए।

Biography Details
Full NameRaj Shrikant Thackeray
Popular NameRaj Thackeray
BirthplaceMumbai, Maharashtra, India
Date of Birth14 June 1968
Age57 years
NationalityIndian
ProfessionPolitician, Orator, Cartoonist
Political PartyMaharashtra Navnirman Sena (MNS)
Party Founded2006
Ideology
Marathi regionalism, Hindutva
ReligionHinduism
CasteChandraseniya Kayastha Prabhu
Educationtudied at D.G. Ruparel College, Mumbai (did not complete graduation)
Languages KnownMarathi, Hindi, English
FatherShrikant Thackeray
MotherKunda Thackeray
Children2 (Amit Thackeray, Urvashi Thackeray
UncleBalasaheb Thackeray

Raj Thackeray News in Hindi

राज ठाकरे जब भी यूपी बिहार के लोगोंके बारे में भाषण देते हैं काफी बार विवादास्पद बयान ही देते हैं राज ठाकरे ने बिहार यूपी के लोगों के लेकर फिर एक बार ऐसा विवादास्पद बयान दिया कि हंगामा खड़ा होना तय था एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने भाषा का मुद्दा छेड़ा ‎ऊहोने कहा – ” यूपी बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदी आपकी भाषा नहीं है मुझे भाषा से नफरत नहीं है लेकिन अगर आप इसे थोपने की कोशिश करेंगे तो मैं आपको लात मारूंगा । वह चारों तरफ से महाराष्ट्र आ रहे हैं और आपका हिस्सा छीन रहे हैं अगर जमीन और भाषा चली गई तो आप पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे इत्यादि महाराष्ट्र में हिंदी विरोधी की राजनीति को एकबार फिरसे हवा दे दी है यह पहली बार नहीं है राज ठाकरे ने हिंदी को लेकर कई बार अपना गुस्सा
‎जाहिर किया है ।


Ajit Doval Age, Education, Book, Salary, UPSC Rank


Information Detail – en.wikipedia.org/wiki/Raj_Thackeray


Published By

@saksham-kumar

Leave a Comment